NANDANDUMRI

Apr 19 2024, 21:04

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों सगे भाई की मौत,
डुमरी:प्रखंड के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखरा में शुक्रवार को तालाब में डुबने से 2 बच्चे की मौत हो गई।दोनो भाई थे।वे अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आये थे।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बगोदर के गुरगुरिया टांड़ निवासी चन्द्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दोनो बेटे आशीष कुमार और छोटु कुमार के साथ तेलखरा अपने मौसेरा भाई प्रकाश साव के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आयी थी।शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटु अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने घर के कुछ दुरी पर स्थित तालाब गया था।इसी दौरान एक भाई डुबने लगा तो यह देख दूसरा भाई उसे बचाने गया और दोनों डुबने लगे।यह देख साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चों ने तालाब में स्नान कर रही महिलाओं को इसकी सूचना दी।खबर होते ही गांव के लोग वहां जमा हुये और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एक एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार 16 वर्ष एवं छोटु कुमार 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर दोनों बच्चों के शव को अपने घर बगोदर ले गये।

NANDANDUMRI

Apr 18 2024, 17:02

आपका मत बहुमूल्य है इसका प्रयोग सोंच समझ कर करें : शिवेश भगत,

डुमरी:लोकसभा चुनाव में किसे और क्यों दे वोट,इस
महत्वपूर्ण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने कहा कि भारत देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा व 4 जून को वोटो की गिनती होगी और देश को नया जनादेश मिलेगा।अब यह जनादेश जनता को देना है। किसे और क्यों वोट दे जनता,यह एक गंभीर सवाल है, क्या जाति धर्म और भाषा में बंटकर मतदाता मतदान करें या फिर लोकसभा में मजबूत सरकार बनाने हेतु मतदान करे क्योंकि वोट के बाजार में सभी राजनीति दल अपनी अपनी दुकानें खोल रखा है।लोक लुभावन
व दीवा स्वप्न जैसे घोषणापत्र के माध्यम से जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास जारी है।543 सीटों के लिए मतदान होना है,कम से कम 273 सीट सरकार बनाने के लिए जरूरी है।वोट के इस बाजार में जो दो अंको की संख्या में चुनाव लड़ रहा हो वह भी जनता के बीच सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।समझ में नहीं आता
है कि एनडीए सरकार के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन का मुखिया कौन होगा जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी कर सके,विपक्षी गठबंधनों का भी चुनाव प्रचार चल रहा है किसे और क्यों वोट दे हम,जो देश की सत्ता हथियाने के लिए नाना प्रकार के प्रपंच कर रहे हैं उसे दें या फिर वैसे लोगों को जो देश के कचरा कानून को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा हो उसे दें।भारत को विश्व मानस पटल पर पांचवें  स्थान पर लाया हो या फिर वैसे लोगों को जो अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए पुराने सीटों से चुनाव ना लड़कर सुरक्षित स्थान को तलाश रहे हैं।मतदान बहुत सोच समझकर करना है वरना राष्ट्र को पांच वर्षों तक
पछताना पड़ेगा।वोट दो धारी तलवार है ऊससे रक्षा की जा सकती है या फिर अपना गर्दन भी काटा जा सकता है।मुर्गा,दारू या चंद रुपये में अपने बहुमूल्य मत (वोट) का सौदा करने वाले लोगों को गहनता से
सही-गलत का विचार करना होगा तभी हमसब एक स्वच्छ सांसद व स्वच्छ सरकार बना सकते हैं।
फोटो:&&&&;( शिवेश भगत का)

NANDANDUMRI

Apr 17 2024, 19:17

रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया।
डुमरी:प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही।विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहे जबकि रामनवमी के पूर्व संध्या पर डुमरी एवं निमियांघाट थाना पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से विभिन्न घरों के छत्तों पर मौजूद सामग्री का निगरानी किया साथ ही जिन लोगों के घरो ईंट,पत्थर,लाठी,हरवे हथियार या अन्य कोई वस्तु दिखाई दिया उसके गृहस्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।इसे वर्तमान में अनुमंडल स्तर पर कार्यरत पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य की प्रगाढ़ता का असर कहिये या फिर आचार संहिता का असर कि पूरी टीम रामनवमी को शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने में जूटी रही।इधर रामनवमी को लेकर सनातनियों में काफी उत्साह था वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से सभी सनातनियों खासकर युवाओं का जोश काफी हाई था,प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा समिति के लोग एवं अन्य हिन्दू धर्मावलंबी हाथों में श्रीराम एवं हनुमान की झंडा लिये रामनवमी जुलूस में शामिल हुए जबकि जामतारा,इसरीबाजार व क्षेत्रों में आकर्षक झांकी निकाली गई जो क्षेत्र भ्रमण कर पुनः अपने कार्यक्रम स्थान पहुंचा।अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर लगाया गया थ।अखाड़ा जुलूस में लोगों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया।रामभक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था।रामनवमी को लेकर सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों,संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

NANDANDUMRI

Apr 17 2024, 19:15

प्रसव कराने के नाम पर राशि मांगने का आरोप,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के बासोकांडो निवासी राकेश कुमार कोल्ह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल डुमरी को पत्र देकर रेफरल अस्पताल में प्रसव के नाम पर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि 16 अप्रैल को अपने भाभी सोनिया कुमारी (पति किशुन कोल्ह) को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी लेकर आया जहां प्रसव कराने के नाम पर कार्यरत जीएनएम के द्वारा मनमाना राशि मांग किया गया।मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि राशि नही दीजिएगा तो यहाँ से अपने मरीज को ले जाइए बिना पैसे का यहां प्रसव नहीं किया जाएगा।काफी मिन्नत के बाद मेरे भाभी का प्रसव किया गया लेकिन उसके बाद भी राशि के लिए दवाब बनाती रही।लिखा है कि उचित जांच कर दोषी एएनएम/जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की कृपा किया जाए।ताकि किसी अन्य को ऐसी परिस्थितियों का सामना नही करना पड़े।इधर खबर पाकर रेफरल अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी यदि प्रसव के नाम पर राशि की मांग की जाएगी तो फिर गरीब गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्थागत नहीं हो पाएगा।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त और सीएस से करेंगे।वहीं कार्यरत जीएनएम का कहना है कि आरोप निराधार है।

NANDANDUMRI

Apr 16 2024, 18:32

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डुमरी फुसरो रोड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी,
डुमरी:झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डुमरी फुसरो रोड स्थित करिहारी पहाड़ी के तलहटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती मनायी गयी। झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास के नेतृत्व में आयोजित जयन्ती समारोह में आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु,रमजान अंसारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए।उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष व चुनौतीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने व शिक्षा पर जोर देने की अपील की।कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना दहाड़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें।ताकि अपने हक अधिकार को जान सके।इस दौरान परिसंघ से जुड़े सभी सदस्यों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,अपने बच्चो को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देने व संगठित रहने का संकल्प लिया।इस दौरान जगदीश रजक,सरयू रविदास,अनिल पासवान,लालो रविदास,जितेन्द्र दास,रमजान अंसारी, जयकुमार मेहता,संतोष महतो,नारायण दास,वृहस्पति रविदास,पंकज दास,अमृत रविदास,सुरेशचन्द्र रजक आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जयन्ती समारोह में उपस्थित अतिथि)

NANDANDUMRI

Apr 16 2024, 18:27

माँ दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया,
डुमरी:प्रखंड के वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,इसरीबाजार हटियाटांड़ स्थित स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों मे मंगलवार को मां दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंडपों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना की।वही 17 अप्रैल को नवमी पूजा होगी।जबकि 18 अप्रैल को प्रतिमा की भव्य शोभयात्रा के प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में नवरात्र अनुष्ठान पत्रकार रमेश प्रभाकर के द्वारा किया जाता रहा है।जिन जिन स्थानों पर वासंतीय नवरात्र हो रहा है उन दुर्गा मंडपों एवं आसपास आकर्षक प्रकाश, सजावट एवं साउंड की व्यवस्था की गयी है जबकि हर सुबह और संध्या को होने वाले आरती व महिलाओं के द्वारा गाये जाने वाले लोकगीतों से पूरा वातावरण दुर्गा मय हो जाता है। फोटो:&&&&;( दुर्गा प्रतिमा का)

NANDANDUMRI

Apr 15 2024, 20:15

रामनवमी में विधि व्यवस्था बहाल को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,
डुमरी:रामनवमी में विधि व्यवस्था के संधारण एवं पर्व को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के दिशा में आवश्यक विचार विमर्श हेतु सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने किया जबकि बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशि भूषण वर्मा बीडीओ सह सीओ पीरटांड़ मनोज मरांडी इंस्पेक्टर डुमरी मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पीरटांड़,मधुबन,खुखरा थाना प्रभारी सहित प्रमुख उषा देवी भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जिवाधन महतो आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पीरटांड़ उप प्रमुख महेन्द्र महतो जिप सदस्य धनंजय प्रसाद झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बैठक रामनवमी को सौहार्द एवं शांति के वातावरण में संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा एवं समाज में अपनी सक्रियता निभाने की अपील की गई साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा रामनवमी को लेकर दी गई दिशानिर्देश तथा लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की जानकारी दी गई।वहीं रामनवमी अखाड़ा जुलूस पूर्व के रूट के अनुसार ही निकालने,आग से जुड़ी कला का प्रदर्शन नही करने,अश्लील व भड़काऊ गीत एवं नारा नहीं लगाने,डीजे नहीं बजाने,जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग करने,शराब का सेवन नहीं करने,अखाड़ा समिति के सदस्यों का थाना से परिचय पत्र बना लेने का निर्देश दिया गया।साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया कि समाज में वैमनस्य व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जबकि अखाड़ा जुलूस का ड्रोन कैमरे के द्वारा नजर रखी जाएगा वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसपर कोई भी जानकारी साझा किया जा सकता है वही उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने संपर्क नंबर साझा किया।बैठक में डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल जामतारा मुखिया खेमलाल महतो कल्हाबार मुखिया नूरउद्दीन अंसारी बेरहा सूईयाडीह मुखिया सुबोध यादव,विवेक कुमार, डालोराम महतो,अजीत कुमार युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो,सरफराज अहमद उपप्रमुख उपेन्द्र महतो बबलू मुखिया परमेश्वर तुरी,सीताराम तुरी,जगरनाथ ठाकुर, डालेश्वर गोप,राजकमल महतो,डुमरचंद महतो सहित क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि तथा अखाड़ा समिति के सदस्य व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं अन्य) एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

NANDANDUMRI

Apr 15 2024, 20:09

डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था,
डुमरी:डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़े जाने के मामले में चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।उक्त कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,मालिक सहित कोयला के अवैध धंधा में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।ट्रक में 25 टन स्टीम कोयला लदा है। बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 10बीएएच 3273 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रिनन पुअनि पितरुश केरकेटटा एवं सास्त्र पुलिस बल की टीम ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कोयला से संबंधित कागजातों की जब खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो फर्जी पाया गया।मामला दर्ज होने के बाद मौके से हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक धनबाद गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के परासी निवासी सुर्फउददीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। फोटो:&&&&;( अवैध कोयला लदा ट्रक)

NANDANDUMRI

Apr 14 2024, 20:37

स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में शोकसभा का आयोजन,
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान यूनियन डुमरी अनुमंडल कमिटी द्वारा रविवार को इसरीबाजार स्थित स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में एक शोकसभा का आयोजन कर झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचन्द महतो को श्रद्धांजलि दी गयी।यूनियन से जुड़े उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही उनके द्वारा अपने विधायकी व मंत्रीत्ल काल में किये गए जनहित के कार्य को याद किया।कार्यक्रम में डालोराम महतो,लालमणि साव,रामेश्वर महतो,रवींद्र कुमार महतो अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो, मदन मोहली,विश्वनाथ महतो,करमचन्द महतो,सादिक खान,चिन्तामणि महतो,जीबलाल महतो,गांधी महतो, टेकलाल महतो,रूपलाल महतो,नुनुचन्द महतो,अजित ठाकुर,मुन्ना मंडल,इन्दर महतो,राम कुमार,डालेश्वर महतो,नागेश्वर महतो,दशरथ महतो,नवीन महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( शोकसभा में उपस्थित सदस्यगण)

NANDANDUMRI

Apr 14 2024, 20:35

अवैध  कोयला लदा  मैजिक  ज़ब्त, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई,
डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 13 अप्रैल की रात्रि में जीटी रोड में रांगामाटी ओवरब्रिज (एनएच-19) में कोयला लदा एक मैजिक जेएच 10सीएस-5229 को निर्देशानुसार एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाँघाट थाना के द्वारा पकड़ा गया।उक्त मैजिक वाहन में बिना कोई कागजात के अवैध कच्चा कोयला को तस्करी किया जा रहा था। इस संबंध में मैजिक वाहन के चालक लक्ष्मण बास्की (पिता महावीर मांझी) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज एवं सह-चालक अजय गोप (पिता प्रदीप गोप) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज ,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक और सह चालक को जेल भेज दिया।मैजिक वाहन में  3 टन कच्चा कोयला लोड है।
छापामारी टीम निमियाँघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुअनि प्रणीत पटेल एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फोटो:&&&&;( जब्त वाहन)